Pixie-logo | Dead Body Transportation | Dead Body Preservation
Menu

उदयपुर मे पीक्षी संस्था का सराहनीय कार्य

Mar 19, 2024

अभी शादी की मौसम चल रही है ऐसे शादी के मौसम में हैदराबाद से उदयपुर से ६० किमी दूर गांव मे अपने ल़डके के मित्र की शादी में आए हुए थे। शादी के जश्न दौरान उनकी तबीयत बिगड़ने से उनको उदयपुर प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया जहां उसको मृत घोषित किया गया । बाराती बाहर से आए थे और उदयपुर से अनजान थे। हैदराबाद बहुत दूर धा और उसके शब को भी ले जाना चाहते थे, इस कडे समय में बॉडी ट्रांसपोर्ट से जुड़ी हुई संस्था पीक्षी ने पुलिस कलीयरन्स के बाद बॉडी को फ्लाइट के जरिए उदयपुर से हैदराबाद पहूचाया। पीक्षी के डॉ. विनेश शाह और जयश्री प्रशांत वैश्य ने बॉडी के एम्बाल्मी॓ग की प्रक्रिया( जिससे शव सडता नही है) और सभी लीगल कार्यवाही के बाद बॉडी को उसके वतन हैदराबाद भेजने में कड़ी मेहनत की।