अभी शादी की मौसम चल रही है ऐसे शादी के मौसम में हैदराबाद से उदयपुर से ६० किमी दूर गांव मे अपने ल़डके के मित्र की शादी में आए हुए थे। शादी के जश्न दौरान उनकी तबीयत बिगड़ने से उनको उदयपुर प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया जहां उसको मृत घोषित किया गया । बाराती बाहर से आए थे और उदयपुर से अनजान थे। हैदराबाद बहुत दूर धा और उसके शब को भी ले जाना चाहते थे, इस कडे समय में बॉडी ट्रांसपोर्ट से जुड़ी हुई संस्था पीक्षी ने पुलिस कलीयरन्स के बाद बॉडी को फ्लाइट के जरिए उदयपुर से हैदराबाद पहूचाया। पीक्षी के डॉ. विनेश शाह और जयश्री प्रशांत वैश्य ने बॉडी के एम्बाल्मी॓ग की प्रक्रिया( जिससे शव सडता नही है) और सभी लीगल कार्यवाही के बाद बॉडी को उसके वतन हैदराबाद भेजने में कड़ी मेहनत की।